जशपुर। जिला मुख्यालय में सूखे पेड़ हादसों को बुला रहें । सड़कों के किनारे बरसों से सूखे पेड़ खड़े है। वैसे भी पर्यावरण संरक्षण में सूखे पेड़ो का कोई काम नही है। लंबे समय से नगरपालिका और वन विभाग ने सूखे पेड़ो पर कार्यवाही नही की है। इसी वजह से जगह-जगह सूखे पेड़ो की संख्या में इजाफा हो रहा है। गौरव पथ से गुजरने पर विशाल सूखे पुराने गिरने की हालत में पेड़ नजर आ रहें है । इधर कलेक्ट्रेड से आगे सरकारी आवास के बगल में ,मिंज क्लेनिक ,और बाकी टोली में खिजुर पेड़ सूखकर अपना समय बिता रहे है । वहीं से बिजली तार गई है और बगल पेड़ है। हवा चलने से यह कभी भी धरासाई हो सकते है । यह व्यस्त इलाकों में से है । कलेक्ट्रेड के आगे सूखे पेड़ के पास चाय दुकान है सरकारी आवास है दुकानें है । नगर पालिक के जमीन में पेड़ होने पर लोगों ने जिम्मेदारी नगर पालिका पर छोड़ दिया है। नगरपालिका की उदासीनता की वजह से अभी तक सूखे पेड़ो की कटाई नही हुई है । यदि समय रहते सूखे पेड़ो की कटाई नही हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। नागरिक राधेश्याम ने बताया कि पेड़ो की कटाई के लिए आवेदन दिया था पर अभी तक विभागीय कार्यवाही नही हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here