जशपुर।हत्या का एक फरार आरोपी को सुन्दरगढ़ से तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23-04-2023 को ग्राम-सांपडगर थाना-तलसरा जिला-सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) से प्रमोद राऊत पिता दुलेष्वर राऊत की शादी बारात रात लगभग 10ः00 बजे ग्राम-सुण्डरू थाना-तपकरा गये थे। शादी में खाना खाने के बाद आरोपीगण अपने स्कार्पियों वाहन क्रमांक OD/16B/2268 से वापस घर जा रहे थे कि लगभग रात्रि 01ः00 बजे ग्राम-सुण्डरू तथा घुमरा के बीच जंगल में सुमन्तो प्रधान, धीरेन्द्र कुमार पैंकरा, गोरांगो देहरी तथा निलेश एक्का दो मोटर सायकिल से आ रहे थे, उसी समय मोटर सायकिल से चलते स्कार्पियों वाहन के सामने का कांच में खाली बीयर का बोतल को फेेंक कर मारे तो स्कार्पियों वाहन के सामने का कांच टूट गया। मोटर सायकिल सवार सभी भागने लगे तो स्कार्पियों वाहन के चालक जयदेव बारीक द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर मोटर सायकिल का पीछा कर मोटर सायकिल से सटा दिये जिससे मोटर सायकिल सवार सुमन्तो प्रधान एवं धीरेन्द्र कुमार पैंकरा मोटर सायकिल सहित गिर गये, मोटर सायकिल चालक धीरेन्द्र गिरने के बाद उठकर भाग गया एवं पीछे बैठा सुमन्तो प्रधान को स्कार्पियों सवार आरोपियों द्वारा पकड़कर हाथ-मुक्का तथा पत्थर से मारकर हत्या कर दिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना-तपकरा में अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 307, 302, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा, पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विवेचना दौरान आरोपीगण जयदेव बारीक, निरंजन आपट, दिव्यो प्रधान से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक 05-05-2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, शेष आरोपीण गण फरार चल रहे थे जिनकी सघन पतासाजी की जा रही थी। फरार आरोपियों की पतासाजी दौरान विशेष पुलिस टीम एवं थाना तपकरा पुलिस द्वारा विवेचना दौरान एक अन्य आरोपी प्रकाश मांझी पिता स्व0 सुकरू मांझी उम्र 33 वर्ष निवासी तुमलिया थाना तलसरा जिला-सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) को पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी प्रकाश मांझी को दिनांक 23-05-2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं आरोपी से मोबाईल जप्त किया गया। शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। प्रकरण विवेचनाधीन है।
प्रकरण में उक्त समस्त कार्यवाही में उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी-तपकरा, स0उ0नि0 नसरूद्दीन अंसारी, स0उ0नि0 दिनेश पाण्डेय, स0उ0नि0 सामूदान टोप्पो, प्र.आर.107 अनंत मिराज किस्पोट्टा, प्र.आर.37 राजूराम पांड़े, आरक्षक 59 नंदलाल यादव, आरक्षक 583 शिवशंकर राम, आरक्षक 588 बृषीकेशन पैंकरा की सक्रिय भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here