तिल्दा-नेवरा (News27) 13.04.2024 । नेवरा गुरुनानक दरबार के भाई साहब मोहन उदासी द्वारा हर घर झूलेलाल के तहत झूलेलाल के फोटो फ़्रेम का विमोचन किया जिसके वी यूनिक कृष्णा ट्रेडिंग के युवा व्यवसायी रितेश विनय वाधवा द्वारा उक्त फोटो फ्रेम गुरुद्वारा में दिया गया व रितेश वाधवा ने कहा जिस भी व्यक्ति को फोटो फ्रेम झूलेलाल की चाहिये वो मोहन उदासी एवं रितेश वाधवा से संपर्क करके ले सकते हे। इस विमोचन में किशोर रोहड़ा, विद्यानंद वाधवा. लक्ष्मीचंद नागवानी, तुलसी नगवानी, दिलीप पंजवानी, संजय वीरानी, रितेश वाधवा, विनय वाधवा सहित सैकडो लोग शामिल हुए गुरुवार को रात को विमोचन के बाद भंडारा का आयोजन भी हुआ। – अविनाश वाधवा
—————————-

