रायपुर (News27) 05.02.2024 । हार्ट अटैक का सफल घरेलु उपचार-
अदरक खून को पतला करता है।यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
लहसुन
इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
नींबू
इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
एप्पल साइडर सिरका
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसोंको खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में लेवें :
एक कप नींबू का रस लें,
एक कप अदरक का रस लें,
एक कप लहसुन का रस लें,
एक कप एप्पल का सिरका लें, चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें, उसमें 3 कप शहद मिला लें, रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
इसके साथ में अर्जुन की छाल जो कि हृदय रोगियों के लिए अमृत सामान हैं, और हृदय की सभी भयंकर बीमारियो के लिए शत प्रतिशत परिणाम देती हैं, इसका एक चम्मच और एक चौथाई चम्मच दालचीनी का, 2 गिलास पानी में या (एक गिलास गाय का दूध और एक गिलास पानी मिक्स कर के) इसमें डाले, और इसको आधा रहने तक उबाले, फिर इसको छान कर रात को सोते समय पी ले।
अगर लौकी का मौसम है तो सुबह खाली पेट लौकी का जूस निकाले 5-5 पत्ते तुलसी और पोदीना के डाल कर इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर पी सकते हैं।
—————————————-

