Doctor बनने का है सपना
वीरेन्द्र साहू रायपुर l भिलाई निवासी अचल ठाकुर का सिम्स मेडिकल कॉलेज (छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) बिलासपुर में एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के लिए चयन हुआ है। उनके चयन से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। घर-परिवार और दूर-दराज के रिश्तेदार मिठाई खिलाकर अचल को बधाई दे रहे हैं।
अचल ठाकुर का जन्म भिलाई में हुआ। वे शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विहार स्कूल से हुई, मध्य शिक्षा बी.एस.पी. स्कूल सेक्टर-04 भिलाई से तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 भिलाई से प्राप्त की।
अचल के पिता अखिलेश ठाकुर भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में कार्यरत हैं, जबकि माता श्रीमती अर्चना ठाकुर गृहिणी हैं। उनकी बड़ी बहन अंचल ठाकुर एम.एससी. (एग्रीकल्चर) की मेधावी छात्रा हैं और वर्तमान में पीएच.डी. एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।
अचल के दादाश्री स्वर्गीय सुबोध कुमार ठाकुर हाई स्कूल लौहान्डीगुड़ (बस्तर) में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे।
संयोग की बात यह है कि आज 16 अक्टूबर 2025 को अचल ठाकुर का जन्मदिन भी है — आज वे 18 वर्ष के हो गए हैं।
मैथिल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजय कुमार झा तथा समाज के कोषाध्यक्ष एवं अचल के बड़े पापा प्रदीप मिश्र ने अचल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

