अञ्चल के दुर्गा पंडालों में किया गया भव्य पंचमी श्रृंगार…


राजिम।अञ्चल के ग्राम दूतकैया,(खपरी), परसदा जोशी, पोखरा, बासीन, बकली, रावण,पितईबंद, अरंड, कोमा, कुमहि, किरवई, राजिम सहित आसपास के सभी गाँवों में क्वार नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,प्रतिदिन सुबह एवम शाम माता की आरती के साथ विशेष भोग एवम श्रृंगार किया जा रहा है।मातृ पंचमी के अवसर पर सभी माता का दिव्य सोलह श्रृंगार चढ़ाया गया।संध्याकालीन आरती में लोगों का विशेषकर माताओं का हुजूम उमड़ रहा है,पूजा की थाली के साथ मन में मनोकामना लिए लोग पहुँच रहे हैं।प्रतिदिन संध्या काल में सेउक भाइयो द्वारा माता की जस सेवा गा गा कर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर रहे हैं। चतुर्थी के दिन अञ्चल के ख्याति प्राप्त मानस मंडली राजिम के कलाकारों ने खपरी के दुर्गा मंच के सामने माता की जस सेवा प्रस्तुत करके भक्ति मय माहौल बना दिया ।आयोजन के बारे में पंडा बिरझू बैगा,पंडा हेमलाल साहू मोहन साहू एवम मदन साहू,डोमन साहू,रामावतार यादव एवम उत्तम साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह उत्सव जीवन में रंग भर देते हैं,जस गायक श्रवण कुमार साहू, “प्रखर” भारत साहू एवम कोमल साहू ने बताया कि सेवा गाना गाने से मन को सुकून मिलता है यह भी माता की भक्ति का एक माध्यम है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top