अमित सिदार के अर्हद शतकिय पारी से गोड्यूथ जशपुर सेमीफाइनल में पहुंचा, फाइनल में राह आसान

सेमीफाइनल में सिकिरिमा बनाम रायकेरा ,पतराटोली बनाम गोड्यूथ जशपुर की टीम खेलेंगी

जशपुर। आदिवासी गोड़ महासभा खेल प्रतियोगिता में गोड्यूथ जशपुर अमित सिदार के अर्हद शतकिय पारी से सेमीफाइनल में पहुंचा, अब फाइनल में राह असान दिखाई दे रहा है। अमित सिदार और मुनेश्वर फार्म में चल रहे है। पिछले मैचों में दोनों की साझेदारी ने बड़ा स्कोर किया है। अगर दोनों की बीच अच्छी साझेदारी विपक्ष के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। सेमीफाइनल में पहुचीं पतराटोली की टीम लय में है, सिकिरिमा का अब तक के मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है, ऐसे में कौन सी टीम फाइनल खेलेगी और गोड़महासभा 2023 का विजेता बनेगा यह प्रदर्शन पर ही निर्भर होगा। शनिवार को गोड्यूथ जशपुर ने ढोलचुवा को 60 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया।ओपनर बल्लेबाज अमित सिदार ने 74 रन बनाकर शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। रविवार को सिकिरिमा बनाम रायकेरा ,पतराटोली बनाम गोड्यूथ जशपुर की टीम दुलदुला जनपद के ढोंगाअम्बा मयुरचुन्दी में सेमीफाइनल खेलेंगी। जीतने वाला टीम फाइनल खेलेगा। दोनों मैच रविवार को होना है। आयोजन में ढोंगाअम्बा परीक्षेत्र अध्यक्ष दुर्योधन ध्रुवे उपाध्यक्ष उगेंद्र जगत सचिव गोविंद दीवान, केंद्रीय गोड़महासभा अध्यक्ष जधि सिंह सचिव जगनारायण सिदार कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ओटी ,सेघनाथ सिदार,विश्वनाथ ध्रुवे,कुलदीप सिंह पोर्ते, ,बसंती जगत ,रूपेंद्र जगत ,सरपंच उर्मिला सिदार समेत ग्रामीणजनों का सहयोग मिल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top