BY। चैन सिंह गहने
धमतरी | 22 नवंबर। जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केरेगांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ग्राम सलोनी में दबिश देकर कच्ची महुआ शराब के निर्माण व बिक्री में संलिप्त तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 19 नवंबर की रात करीब 10 बजे की गई।
पैकिंग के दौरान पकड़े
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सलोनी भाटापारा स्थित यादव समाज भवन के पास एक मकान में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब तैयार कर अवैध रूप से बेची जा रही है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक 243 विरेंद्र साहू, आरक्षक 601 मायाराम ध्रुव और आरक्षक भारत दुव्वाज शामिल थे। दबिश के दौरान पुलिस ने मकान के भीतर तीनों आरोपियों को 30-लीटर जर्किन में शराब पैक करते हुए मौके पर ही धरदबोचा।
42 हजार से अधिक का महुवा शराब
छापेमारी में पुलिस ने कुल 09 प्लास्टिक जर्किन बरामद किए, जिनमें 270 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 27,000 रुपये बताई गई है। इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल फोन (कीमत लगभग 14,500 रुपये) और 617 रुपये मूल्य की अन्य सामग्री जब्त की।कुल मिलाकर 42,117 रुपये का अवैध सामान जप्त किया गया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने निलेश सिन्हा , पिता स्व. समरन सिन्हा, आयु 29 वर्ष,धनेश्वर सिन्हा , पिता स्व. सिमरन सिन्हा, आयु 27 वर्ष ,तरुण सिन्हा, पिता विलास सिन्हा, आयु 40 वर्ष तीनों आरोपी ग्राम सलोनी, थाना केरेगांव, जिला धमतरी के निवासी हैं।प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे काफी समय से कच्ची महुआ शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति करते थे।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

