BY. चैन सिंह गहने
धमतरी। जिलेभर में अवैध शराब एवं महुआ से बनी देशी शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर दिखने लगा है। एसपी धमतरी के निर्देश पर केरेगांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सलोनी में लंबे समय से चल रहे पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
सूचना पर दबिश, पैकिंग करते मिले
केरेगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि सलोनी भाटापारा स्थित यादव समाज भवन के पास एक मकान में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब तैयार कर अवैध रूप से बेची जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत टीम गठित की और बताए स्थान पर दबिश दी। पुलिस जब मकान में दाखिल हुई तो आरोपी शराब की जार्किनों की पैकिंग करते मिले। तीनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
तलाशी में 270 लीटर कच्ची शराब बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 09 बड़े जार्किन जब्त किए, जिनमें कुल 270 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी। बाजार मूल्य लगभग 27,000 रुपये आंका गया है।
इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल फोन (क़ीमत लगभग 14,500 रुपये), 617 रुपये नकद तथा शराब बनाने व रखने में उपयोग होने वाले अन्य सामग्री मिलाकर कुल 42,117 रुपये का माल जब्त किया।
आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज
केरेगांव थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से इस अवैध धंधे में शामिल थे और आसपास के क्षेत्र में छोटे स्तर पर शराब की आपूर्ति करते थे।

