रायपुर (News27) 30.01.2024। आप्त आप्टे कुल सम्मेलन 27 और 28 जनवरी को कोंकण महाराष्ट्र में देवगढ़ में संपन्न हुआ। दो दिन के इस सम्मेलन देश के सभी स्थानों से आप्टे परिवार और कुछ सदस्य मैनचेस्टर से आकर सम्मिलित हुए। 84 वर्ष के डॉक्टर रवि आप्टे, पुणे से ब्रिगेडियर आप्टे , ठाणे के डॉक्टर आप्टे जी के विशेष अनुभव सुनने का मौका मिला।
इस कार्यक्रम में इन तीनो के साथ ही मुझे भी सम्मानित किया गया।विशेष खुशी की बात की मराठी लोग सुहागन की ओटी भरते है वहा मेरी ओटी भरकर शाल और मोमेंटो के साथ अवार्ड दिया।बहुत ही अच्छा आयोजन किया। हर एक के श्रोताओं के साथ संवाद भी रखे।पहले दिन जब हम देवगढ़ पहुंचे 26 जनवरी को ब्रिगेडियर जी के साथ स्कूल में राष्ट्रगान किया और मैंने सब को तिरंगा बैंड बांटे फिर सिंधु दुर्ग में अभाविप के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में एनसीसी के बच्चों को भी बैंड दिए।देवगढ़ आम के लिए प्रसिद्ध है अभी पूरे पेड़ बोर से भरे हुए दिखे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगह है।
स्वामी समर्थ कार्यालय में सुंदर व्यवस्था,सुरुचि भोज और संध्या में संगीत और वहा के स्थानीय दशावतार नाटक की भी सुंदर प्रस्तुति देखने मिली।ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे हम अपने लोग कहा कहा है उनसे मिले निर्धन बच्चों को मुफ्त शिक्षा और मदत का भी प्रस्ताव रखा गया और दूसरे दिन अगले साल फिर से मिलने के वादे के साथ सब अपने अपने घर वापस लौटे।
__________________________________________________

