रायपुर, अंबिकापुर में करोड़ों रुपए DMF घोटाले , दस्तावेज खंगाल रही
अंबिकापुर। आबकारी एवं डीएमएफ घोटाले की जांच को लेकर ACB और EOW की संयुक्त टीम ने आज सुबह अंबिकापुर सहित राज्य के कई शहरों में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। करोड़ों रुपए के कथित DMF घोटाले में सप्लाई से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के तहत पर्राडांड निवासी डॉक्टर तनवीर अहमद, और सत्तीपारा निवासी अमित अग्रवाल के घरों पर टीम ने दबिश दी है। अधिकारियों की टीम ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और घरों से प्राप्त दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल जारी है।
जांच अधिकारियों ने अंबिकापुर के अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोंडागांव सहित कई जिलों में भी समन्वित कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि टीम के हाथ महत्वपूर्ण कागजात लग सकते हैं, जो कथित घोटाले की परतें खोलने में मददगार साबित होंगे।
ACB–EOW की यह कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त के घर रेड
रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास,तथा कारोबारी हरपाल सिंह अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
निरंजन दास पर आबकारी घोटाले की प्लानिंग में शामिल रहने के आरोप लगे हैं, वहीं हरपाल सिंह अरोड़ा के बारे में जानकारी मिली है कि वे DMF सप्लायर हैं।
दोनों जगहों पर 7–8 सदस्यीय टीम दस्तावेज खंगाल रही है। टीम सुबह लगभग तड़के ही कार्रवाई के लिए पहुंची, जिसके बाद से जांच लगातार जारी है।सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में करोड़ों रुपए के DMF सप्लाई घोटाले का संदेह है। टीम सप्लाई ऑर्डर, भुगतान, अनुबंध और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।

