• S SP ने कहा ऐसे मामलों की तुरंत सूचना दें, पुलिस करेगी त्वरित कार्रवाई”
•प्रधानपाठक ने पुलिस में की शिकायत ,आरोपी गिरफ्तार
पत्थलगांव (जशपुर)। जिले में शिक्षक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म मामले के बाद एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यह मामला शिक्षा विभाग के लिए भी अत्यंत शर्मनाक और चिंता बढ़ाने वाला है। पत्थलगांव के एक आवासीय विद्यालय में छात्रों से बैड टच और गलत हरकत करने वाले चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी निरंजन किस्पोट्टा (35 वर्ष) जनवरी 2025 से विद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत था और परिसर में ही निवासरत था।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, विद्यालय के छात्रों ने पहले ही प्रधानपाठक को लिखित शिकायत देकर बताया था कि आरोपी चौकीदार उनके निजी अंगों को गलत नीयत से छूता है। छात्रों की शिकायत के आधार पर प्रभारी प्राचार्य ने 18 नवंबर को पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विभाग ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। समिति ने छात्रों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपों को सत्य पाया। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि आरोपी लंबे समय से बच्चों के साथ अनुचित हरकत कर रहा था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 8 और 10 के तहत अपराध दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, आरक्षक तुलसी रात्रे, आशीषन टोप्पो, पदुम वर्मा और कमलेश्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर पुलिस की सख्त नजर है। उन्होंने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके।
शिक्षा विभाग में ,छेड़छाड़–दुष्कर्म
जिले में शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की लगातार हो रही घटनाओं ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभाग की छवि लगातार धूमिल होती जा रही है।
न्यूज़ 27 ने इस मामले पर विभागीय प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर का नंबर स्विच ऑफ मिला, जबकि दूसरे नंबर पर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया। अधिकारियों की चुप्पी कई प्रश्न खड़े करती है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी वेदानंद आर्य ने कहा “शिक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए जाएंगे। मैं खुद हर हॉस्टल और आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करूंगा और छात्रों से सीधे सवाल पूछकर स्थिति समझूंगा।”

