
रायपुर (News27) 18.07.2024 । आॅक्सफोर्ड डाॅग्नोस्टिक्स द्वारा दिनांक 21 जुलाई को कर्षण चेम्बर, देवेन्द्र नगर, रायपुर में प्रातः 9ः30 से 5ः30 तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री अरूण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे।
शिविर में राजधानी के प्रमुख हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ डाॅक्टर अपनी सेवा देंगे। जिसमें रक्तदान, खून जांच, रक्त शर्करा, कोलेस्ट्राल, नेत्र जांच की सुविधा का लाभ जनता को मिलेगा। इसके साथ ही सभी अन्य लैब और रेडियोलाॅजी टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छुट के साथ ही नेत्र जांच के दौरान लगभग पांच सौ मरीजों में निशुल्क चष्में का वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी आॅक्सफोर्ड डायग्नोस्क्टिस के सीईओ मनोज कुमार साहा ने पत्रवार्ता के माध्यम से दी।
……………………..

