रायपुर (News27) 03.04.2024 । खुशखबरी की दूसरी किस्त बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग, मोबाईल में मैसेज वाले ट्यून ध्वनि के साथ महिलाओं के खाते में आ गई है। मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार अपने वायदा निभाते हुए महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में डाल दिया है। महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आयोजित इस भुगतान प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ में 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था, अब जिन महिलाओं ने अपने खाते लिंक करवा लिये थे उन्हें भी इस माह योजना की राशि मिल गई होगी। पात्र महिलाएं अपनी खाता चेक कर सकती हैं।
…………………

