कलेक्टर रोहित व्यास ने क्रिकेट का बल्ला थमाकर महारानी क्रिकेट क्लब के टर्फ विकेट का किया उद्घाटन

कोच संतोष कुमार के साथ खिलाड़ियों ने मिलकर टर्फ विकेट किया तैयार

आकांक्षा रानी अंडर 19 टीम में छत्तीसगढ़ की तरफ से बीसीसीआई टी 20 ट्रॉफी खेलकर किया जिले का नाम रोशन

• टर्फ विकेट पर खेलेंगी छात्राएं

जशपुर नगर.जिला मुख्यालय से नजदीक ग्राम इचकेला में सोमवार कों भावी क्रिकेटरों के उत्साह वर्धन और टर्फ विकेट की ओपनिंग में जिले के नए कलेक्टर रोहित व्यास पहुंचें और बल्ला चलाकर महारानी क्रिकेट क्लब की टर्फ विकेट का ओपनिंग किया. इस दौरान कलेक्टर ने भावी क्रिकेटरों के खेलने कि तारीफ कर शबासिया दी. उन्होंने कहा जिले कि इचकेला हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं और पंडरी बाई कि बेटियां क्रिकेट में जशपुर जिले समेत प्रदेश कों गौरांवित कर रहीं हैं.उनमें काफी प्रतिभा हैं उनको खेल में किसी प्रकार कि कमी होने नहीं दिया जाएगा. भावी क्रिकेटर आभावों में क्रिकेट खेल रहें जल्द उन्हें प्रशासन द्वारा खेल सामग्री मुहिया कराया जाएगा. यह सुनकर महारानी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ीयों ने प्रसन्नता जाहिर कि और तालियों से कलेक्टर का आभार व्यक्त किया. कोच संतोष कुमार ने कहा कि बच्चों को प्रेक्टिस मैच खेलने के लिए पत्थलगांव जाना पड़ता हैं . इस दौरान उन्हें काफी परेशानी झेलना पड़ता था. अब उनकी सुविधाओं कों ध्यान रखते हुए टर्फ विकेट का निर्माण कराया गया हैं. टर्फ विकेट की ओपनिंग के दौरान खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी माईम, शशिकला मिंज (अध्यक्ष जनपद पंचायत मनोरा,)सावित्री सिंह (बी.डी.सी.),सतीश मिंज (मंडल) महामंत्री मनोरा समेत अन्य मौजूद रहें.

नेशनल टीम के लिए हुई चयनित

कोच संतोष कुमार पिछले तीन साल से सभी बच्चों को इचकेला के मैदान पर क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं. वह उभरते हुए नवोदित क्रिकेटरों कों बारिकियां समझाकर
उनमें दम भर रहें. उन्हें सकारात्मक विचार के साथ बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए हौसला अफ़जाई कर रहें हैं. ज्ञात हो कि कोच संतोष कुमार ने तीन साल के भीतर सक्सेस रिजल्ट दिया हैं.उनके निरंतर प्रयास से अभी तक 2 बच्चे अंडर 19 में और 4 बच्चे अंडर 15 में बीसीसीआई ट्रॉफी छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलने के लिए चयनित हुए .इसके साथ स्कूल स्टेट गेम में इचकेला से 11 अंडर 19 में और 7 अंडर 17 में सेलेक्ट होकर जिले समेत प्रदेश का नाम रोशन किया .उन्होंने बेहरीन क्रिकेट कि पारी खेल कर सरगुजा सम्भाग को सिल्वर मेडल दिलाए हैं. जिसमें 3 बच्चे नेशनल टीम में सेलेक्ट हुए जिनका नाम वर्षा बाई, झूमुर तिर्की या एनजिल लकड़ा है. आकांक्षा रानी अंडर 19 टीम में छत्तीसगढ़ की तरफ से बीसीसीआई टी20 ट्रॉफी खेलकर आई. वह छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली खिलाड़ी बनी.

कड़ी मेहनत कर रहें भावी क्रिकेटर

कोच संतोष कुमार इचकेला के भावी क्रिकेटरों कों मंजिल तक पहुंचने के लिए सुबह शाम घरेलु पिच पर खिलाड़ियों के साथ खुद भी मेहनत कर रहें हैं. उनके रोजाना अभ्यास से खेल में सुधार आ रहा हैं. खिलाड़ियों और कोच कि कड़ी मेहनत रंग ला रहीं हैं. कोच विभिन्न जगहों में आयोजित होने वाले क्रिकेट में भी उनको शामिल कर रहें हैं .बता दे कि संतोष कुमार बरटोली के रहने वाले हैं. उनके मार्गदर्शन और इचकेला कि छात्रवास अधीक्षक पंडरी बाई और उनके पति शंकर सोनी के सहयोग से भावी क्रिकेटर तैयार हो रहें हैं. कोच संतोष ने बताया टर्फ विकेट जिले में पत्थलगांव के आलावा जशपुर इचकेला के पिच में बनाया गया हैं. टर्फ विकेट पर क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों कों अच्छा लाभ मिलेगा.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top