कांग्रेस की बौखलाहट, मंत्री केदार कश्यप पर लगाए आरोप – भाजपा का पलटवार

by। वीरेंद्र साहू

रायपुर/सुकमा। कांग्रेस द्वारा कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पर लगाए गए आरोपों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पेड्डी ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है और अब केवल झूठे आरोपों के सहारे राजनीति कर रही है।

पेड्डी ने कहा कि प्रदेश की जनता मंत्री केदार कश्यप की ईमानदार, मिलनसार और लोकप्रिय छवि से भलीभांति परिचित है। कांग्रेस की अफवाहें उनकी छवि को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं कर पाएंगी।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि मंत्री कश्यप ने हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और ग्रामीण विकास जैसे बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता दी है। उनके प्रयासों से योजनाओं का लाभ सुदूर अंचलों तक पहुँचा है और सुकमा जिले के विकास में उनका योगदान लगातार जारी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पाँच सालों में कांग्रेस न तो प्रदेश का विकास कर पाई और न ही कोई ठोस एजेंडा पेश कर सकी। अब वह केवल निराधार बयानबाज़ी और गंदी राजनीति के सहारे माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।

पेड्डी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जनता कांग्रेस की इन हरकतों को देख रही है और समय आने पर इसका जवाब अवश्य देगी। उन्होंने दोहराया कि मंत्री कश्यप पूरी तरह जनसेवा और विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसे आरोप उनकी लोकप्रियता को और मजबूत ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top