रायपुर (News27) 18.07.2024 । लोकसभा चुनाव में अपने बेहतर प्रदर्शन से संतुष्ट कांग्रेस हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देने के बाद दूसरे राज्यों में संगठन को मजबूत करने कई प्रदेशों में अध्यक्षों के साथ कार्यकारिणी और जिला स्तर पर संगठन में बदलाव कर सकती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सबसे बड़े बदलाव छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हो सकते हैं। इन प्रदेशों में पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ जिला स्तर पर भी बदलाव कर सकती है। छत्तीसगढ़ में पांच साल सत्ता में रहने के बाद मिली हार कांग्रेस के लिए सबक है। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती की जरूरत है। इसके लिए जिला एवं प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी में परिवर्तन का कांग्रेस ने पहले ही मन बना लिया था, परन्तु सही समय आने पर परिवर्तन को अमलीजामा पहनाने के ध्येय से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में खराब या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के कारणों पर विचार करने के लिए समितियों का गठन कर रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसके आधार पर संगठन में बदलाव किया जाना है। -फाईल फोटो
……………………..

