अब फाइल मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में, प्रशासनिक गलियारों में मचा हड़कंप
रायपुर. IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अब तक का सबसे सख्त बयान दिया है.कानून से ऊपर कोई नहीं, अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई से कोई नहीं बचेगा। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता द्वारा प्रस्तुत डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड्स और चैट्स की जांच अब दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों — डॉ. आनंद छाबड़ा और मिलना कुर्रे — की देखरेख में की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण की फाइल अब सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी में चली गई है।
प्रशासनिक गलियारों में इसे लेकर भय और सस्पेंस का माहौल है, क्योंकि पहली बार किसी सीनियर IPS पर इतने उच्च स्तर से सीधी मॉनिटरिंग शुरू हुई है।

