रायपुर (News27)22.02.2024 । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचने वाले हैं। वे राजधानी रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, प्रदेश संगठन के नेताओं की बैठक लेकर दोपहर तक जांजगीर-चांपा पहुचेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर है और इस बार छत्तीसगढ़ में लोकसभा के सभी सीटों पर जीत दर्ज करने एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा के सभी ग्यारह सीटों पर भाजपा की जीत को केन्द्रीय गृहमंत्री देश में एक उदाहरण के रूप में पेश करने वाले हैं। गौरतलब है कि अगले मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा संभव है, इसलिए भी श्री शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास को अहम माना जा रहा है। श्री शाह अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे बस्तर संभाग की बैठक भी लेंगे तथा कोंडागांव में बस्तर कलस्टर की लोकसभा चुनाव समिति की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव का पूर्ववत् जायजा लेंगे।
———————–

