रायपुर (News27)27.02.2024 । इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी ने राजधानी के नवा रायपुर स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया हैं। टीम का यह दौरा क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबर ला सकता है। यानी राजधानी रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग जैसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग देखने मिल सकता है। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक 2024 आईपीएल के लिए अभी देश के अन्य स्टेडियम का परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम भी शामिल है, हाल ही में आईपीएल टीम का दौरा हुआ है, संभावना है कि आईपीएल का एक-दो मैच राजधानी के स्टेडियम में हो सकते हैं, क्योंकि आईपीएल के लिए अबतक सिर्फ 17 मुकाबलों के लिए वेन्यू तय किये गये हैं। अब सबकुछ आईपीएल की टीम पर निर्भर है कि वे रायपुर स्टेडियम का चुनाव करते हैं या नहीं। वैसे टीम का दौरा राजधानी में आईपीएल मैच होने को लेकर पॉजिटिविटी खबर के संकेत हैं और एक बार फिर राजधानी में क्रिकेट का महाकुंभ लग सकते हैं।
————————

