गुमशुदा बच्ची महाराष्ट्र से मिली,आपरेशन मुस्कान ने ढूंढ निकला

नाबालिक बालिका के घर लौटने से परिवार में आई खुशीयां

जशपुर नगर। एक नाबालिक बालिका महाराष्ट्र से मिली है. वह एक साल से लापता थीं. उसके माता पिता समेत परिजन काफी परेशान थे आपरेशन मुस्कान ने नाबालिक बालिका कों ढूंढ़कर खुशियां बिखेर दी. जानकारी के अनुसार गत वर्ष 15 नवंबर 2024 को सुबह से अपने खेत में धान कटाई का काम कर रहा था, शाम को घर वापस आने पर उसकी मां ने बताया कि कि उसकी नाबालिक बहन घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है, जिस पर प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिक बहन की बारे में आस पास रिश्तेदारों में पता साजी की गई, कहीं पता नहीं चला। उसे संदेह है कि उसकी नाबालिक बहन को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। 07 दिसम्बर .2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था.
उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 137(2),87,64,(2m,) तथा 4,6 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस लगातार नाबालिक बालिका की पता तलाश कर रही थी। इसी दौरान सक्रीय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से नाबालिक बालिका के इस्लामपुर, जिला सांगली (महाराष्ट्र) में होना पता चलने पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम, इस्लामपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र) जाकर नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया, व आरोपी नीरज कुमार साह पिता शिव बहादुर साह , उम्र 21 वर्ष निवासी थाना जलालपुर जिला छपरा सारन (बिहार) को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

ढूंढ सकुशल परिजनों कों किया सुपुर्द

जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् अब तक 18 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। आपरेशन मुस्कान के जारी दिनांक 1 जनवरी 2025 से लगातार सक्रिय मुखबीर तंत्र व टेक्निकल टीम की मदद से राज्य तथा राज्य के बाहर जाकर गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है, जिसमें जशपुर पुलिस को सफलता भी मिल रही है,।
इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस द्वारा एक और नाबालिक बच्ची को , इस्लामपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र) से ढूंढ कर वापस लाकर 23.जनवरी .2025 को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top