गोकुलाष्टमी महोत्सव का शताब्दी वर्ष मनाया
स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
जशपुर। महाकुल यादव समाज द्वारा आज कंडोरा में आयोजित गोकुलाष्टमी पूजा महोत्सव 2025 श्रद्धा, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। इस वर्ष का आयोजन विशेष रहा क्योंकि यह गोकुलाष्टमी महोत्सव का शताब्दी वर्ष था जो यादव समाज के लिए गर्व और श्रद्धा का क्षण बन गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री गजेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यादव समाज हमेशा से एकता, सेवा और संस्कृति का प्रतीक रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज को संगठित रूप से कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। मंत्री यादव ने कहा जशपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गृह जिला है। यहां नालंदा परिसर, मेडिकल कॉलेज, फिजियोथैरेपी कॉलेज, ऑडिटोरियम, सत्य साईं हॉस्पिटल और मातृ-शिशु अस्पताल जैसी परियोजनाएं जिले को नई पहचान दिलायेगी।”
उन्होंने समाज से आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार भगवान श्रीकृष्ण या लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में स्थापित करे, उन्हें वस्त्र, भोग और स्नान कराए।
इससे आस्था, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम में यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहें।

