रायपुर (News27) 21.05.2024 । कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहपानी के पास हुई भीषण हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख और हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह जानकारी सीएम श्री साय द्वारा अपने सोशल साईट पर दी गई। गौरतलब है कि रविवार के हुए इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में एक ही गांव के लगभग 25 से अधिक लोग सवार थे, जिससे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी। अब तक हादसे में 19 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी है, जिसमें 18 महिला बताये गए है। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे हादसे रोकने के उपाय होने चाहिये।
…………………

