ग्रीन आर्मी स्वच्छता , सहयोग की मिसाल

बोराई थाने परिसर में ग्रीन आर्मी महिला समुह ने की साफ – सफाई


By. चैन सिंह गहने

नगरी /बोराई । नगरी विकासखंड के ग्राम बोराई में स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा आम नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम बोराई के ग्रीन आर्मी महिला समूह, ग्रामीणों और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।स्वच्छता अभियान की शुरुआत सुबह थाना परिसर के मुख्य द्वार से की गई, जहाँ थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के महत्व और इसके सामाजिक प्रभावों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि थाना परिसर की स्वच्छता न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि को मजबूत करती है बल्कि आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है।अभियान में ग्राम बोराई की ग्रीन आर्मी की बहनों ने विशेष उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उनके साथ आर.के. मिश्रा, फरशराम निषाद, पदम भंसाली (वरिष्ठ नागरिक), विष्णु कुमार टंडन, एवं विधायक प्रतिनिधि सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर परिसर में झाड़ू लगाने, कचरा संग्रहण, सूखे पत्तों की सफाई, पौधों की छंटाई और परिसर को व्यवस्थित करने का कार्य किया।

ग्रीन आर्मी का सम्मान

स्वच्छता अभियान के दौरान ग्रीन आर्मी की बहनों ने न सिर्फ मेहनत से काम किया बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने स्वच्छता कार्य में विशेष योगदान देने के लिए ग्रीन आर्मी की बहनों को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी का सहयोग हमेशा से प्रेरणादायक रहा है और इसी तरह की सामाजिक भागीदारी से ही स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती मिलती है।ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि थाना परिसर में ऐसा अभियान समय-समय पर होना चाहिए, ताकि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में लगातार जागरूकता बनी रहे।

Back To Top