घोलेंग (कदमटोली) में हुये दंपत्ति एवं उसकी पुत्री की नृसंश हत्या का खुलासा




जशपुर। घोलेंग (कदमटोली) में हुये दंपत्ति एवं उसकी पुत्री की नृसंश हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। घटना में सम्मिलित फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम द्वारा झारखंड, ओड़िसा, कोलकाता एवं सिलीगुड़ी तक पीछा एवं पतासाजी किया गया। आरोपीगण 1- बिंदेश्वर बंजुआ उम्र 29 साल, 2-प्रेमचंद बंजुआ उम्र 37 साल, 3-मृगपाल बंजुआ उम्र 34 साल, 4-करन तेंदुआ उम्र 26 साल, 5-आरजू तेंदुआ उम्र 29 साल एवं 6-प्रवीण तेंदुआ उम्र 24 साल सभी निवासी कदमटोली घोलेंग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। चंदन तेंदुआ उम्र 22 साल निवासी कदमटोली घोलेंग ने दिनांक 06.10.2022 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.10.2022 के रात्रि 20ः30 बजे से प्रातः 07ः30 बजे के मध्य में कोई अज्ञात आरोपी ने इसके पिता-अर्जून तेंदुआ उम्र 45 साल, माता-फिरनी तेंदुआ उम्र 42 साल एवं बहन-संजना तेंदुआ उम्र 19 साल को घर में प्रवेशकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिये हैं, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी चंदन तेंदुआ व गवाहों का कथन लिया गया जो अपने-अपने कथन में बताये कि मृतक अर्जून तेंदुआ का गांव के बिंदेश्वर बंजुआ, प्रेमचंद बंजुआ, मृगपाल बंजुआ, करन तेंदुआ, आरजू तेंदुआ एवं प्रवीण तेंदुआ से पूर्व में जमीन संबंधी विवाद एवं प्रेमचंद के 03 माह के नवजात बच्चे का मृत्यू हो जाने पर अर्जून तेंदुआ पर जादू-टोना करने की शंका होने पर रंजिश रखना बताये। पुलिस द्वारा उक्त संदेहियों को तलब कर पूछताछ करने पर अर्जून तेंदुआ, फिरनी तेंदुआ व संजना तेंदुआ तीनों का एक राय होकर चाकू, घन, तलवार व खूखरी से प्राणघातक हमला कर हत्या करना स्वीकार किये तथा घटना घटित करते समय पहने कपड़ा, जूता-चप्पल व हथियार में खून लग जाने से जंगल में जाकर घटना समय पहने कपड़े, जूते, चप्पल को जलाना तथा हथियार को नाला में धोकर जंगल में छिपाना बताये।
पुलिस द्वारा आरोपियों का मेमोरंडम कथन लिया गया, आरोपी मृगपाल बंजुआ ने बताया कि प्रेमचंद बंजुआ उसका-बड़ा भाई, बिंदेश्वर बंजुआ-छोटा भाई, आरजू तेंदुआ-दामाद तथा करन तेंदुआ व प्रवीण तेंदुआ उसका साला है। प्रेमचंद बंजुआ का 10-12 वर्ष के लंबे समय बाद आज से करीब 03 माह पूर्व 01 पुत्र हुआ था, उसका पुत्र करीब दो सप्ताह पहले बीमार हुआ था, जिसका जशपुर में ईलाज कराकर दवाई लिये थे जो ठीक नहीं होने पर उसे गुमला ले जाकर एक अस्पताल में ईलाज करा रहे थे उसी दौरान दिनांक 03.10.2022 को उसकी मृत्यू हो गई। करीब 01 वर्ष पूर्व इनके गांव के एक व्यक्ति की मृत्यू हो गई थी, उसकी मृत्यू के छः माह पश्चात् उसकी पत्नी की भी मृत्यू हो गई उसके क्रियाकर्म के दौरान मृतक अर्जून तेंदुआ ने गांव के एक व्यक्ति के पीठ में तीन बार ठोक कर(अंधविश्वास) मारा था, जिससे उस व्यक्ति की मृत्यू हो गई। मृगपाल बंजुआ का मृतक अर्जून तेंदुआ से पूर्व से जमीन विवाद भी चल रहा था साथ ही वह उनके परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट किया था। मृतक अर्जून तेंदुआ के इन कार्यकलाप से परेषान हो गये थे। दिनांक 05.10.2022 को सभी आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से मृतकों का पीछा करते हुये, छिपते-छिपाते रात्रि लगभग 09 बजे उनके घर के पास गये, अर्जून के घर का चैनल गेट खुला हुआ था, वे सभी जाकर अपने साथ लाये हथियार से अर्जून तेंदुआ, फिरनी बाई एवं संजना तेंदुआ की कई बार वारकर हत्या कर दिये, इस दौरान किसी के हथियार से मृगपाल बंजुआ के कलाई में चोंट लगा, फिर वे सभी वहां से निकलकर एक नाला में जाकर अपने-अपने हथियार को धोये एवं छिपा दिये। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों के मेमोरंडम कथन से उक्त सभी हथियारों को जप्त किया गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, उ.नि. बंशनारायण शर्मा, उ.नि. किरनेश्वर प्रताप सिंह, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, स.उ.नि. के.के. साहू, स.उ.नि. किशन चौहान, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 385 अजय लकड़ा, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, प्र.आर.377 आंनद श्रीवास्तव, आर. 217 बसंत खुंटिया, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 581 धीरेन्द्र मधुकर आर. छसबल (डॉग मास्टर) संजीव कुमार साहू एवं न.सै. 59 थानेष्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top