
इस फिल्म को एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन, निर्माता मोहित साहू ने बनाया है
फिल्म हण्डा में भैरा कका के साथ फूफू की जोड़ी कमाल का है
रायपुर (News27) 04.07.2024 । एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के बनैर तले, छत्तीसगढ़ के मशहूर निर्माता मोहित साहू की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म हंडा का दिनांक 05 जुलाई, शुक्रवार को प्रदेश के 65 स्क्रीन पर एकसाथ रिलीज होने जा रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इस कदर उत्साह कि इसके एडवांस बुकिंग फूल है, लोग अगले शो की वेटिंग टिकट भी बुक कर रहे है। छाॅलीवुड की यह पहली फिल्म होगी जिसे इतने बड़ें पैमाने पर एक साथ प्रदर्शित किया जा रहा है। फिल्म को निर्माता मोहित साहू ने बनाया है। जिसकी कहानी और निर्देशन का भार प्रसिद्ध यू-टूयूबर सुपर स्टार अमलेश नागेश ने सम्हाला है। इस फिल्म को बनाने के पीछे बचपन के वो किस्से जब दादा-दादी हमें हण्डा की कहानी सुनाते थे, आज वहीं कहानी फिल्म के माध्यम से लोगों को देखने मिलेगा, जो इस फिल्म का प्रमुख पाईंट है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही गाना 1 करोड़ 70 लाख से अधिक यूट्यूब में व्यूह, 5 सौ से अधिक स्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप में ट्रेलर अपलोड हो चुका है। फिल्म का गाना गाना- गोरी ओ…गोरी ओ… इस समय तक यू ट्यूब पर 17 मिलियन पार है। फिल्म हण्डा में भैरा कका के साथ फूफू की जोड़ी भी कमाल की है। फूफू के रोल में अनिल सिन्हा ने नए अंदाज में नजर आएंगे। अन्य कलाकारों में छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा का निर्देशन व लेखक अमलेश नागेश, अभिनेत्री अमृता कुशवाहा, अनिल सिन्हा, नीरज उईके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, निरज ऊईके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, अमित गोस्वामी, लतीश भांगे, रूद्रा राजपूत, मोहित जोशी, हेमलाल कौशल, राजेश पांड्या मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का डीओपी रजत सिंह राजपूत, एडिटर गौरांग त्रिवेदी, उमेश ध्रुव, म्यूजि़क डायरेक्टर ओमी स्टाइलियो का है। स्वर दिया हैं सुनील सोनी व अनुपमा मिश्रा ने, कोरियोग्राफर चन्दन दीप, डान्स कामदेव डान्स ग्रुप का है, वहीं फिल्म के वितरक मां फिल्मस के तरुण सोनी हैं। छत्तीसगढ़ के 65 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है, फिल्म के निर्माण सहयोगी समेत छत्तीसगढ़ियावासी 05 जुलाई को हण्डा तिहार के रूप में मनाने की तैयारी में है। अंत में, निर्माता मोहित साहू की इस फिल्म में भैरा कका और फूफू की जोडी को अपने पूरा परिवार और मित्रों के साथ देखने थियेटर अवश्य आयें और छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा जरूर देखें।
………….

