छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इकाई दुर्गुकोंडल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ,22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल

by।शिवचरण सिन्हा

दुर्गुकोंडल 18 अगस्त 2022 ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इकाई दुर्गुकोंडल के द्वारा 22 अगस्त 2022 से घोषित आंदोलन समर्थन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के संबंध में अधिकारी छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलनरथ है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इकाई दुर्गुकोंडल की संयोजक बाबूलाल कोमरे महासचिव बैजनाथ नरेटी सचिव सतीश जुरी ने बताया है कि फेडरेशन ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को संदर्भित पत्र क्रमांक 1 के द्वारा 2 सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन कर रहे की सूचना दी गई थी कि मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को संदर्भित पत्र क्रमांक 2 के माध्यम से चौथा चरण आंदोलन के तहत 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की सूचना आज तहसीलदार दुर्गुकोंडल को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने आगे बताया है कि प्रशासन द्वारा 2 सूत्रीय मांग कोई समाधान कारण नहीं किए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी के आह्वान पर 22 अगस्त 2022 से घोषित कलम बद काम बंद आंदोलन के समर्थन में चौथे चरण के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष पंचम नरेटी प्रकाश गोस्वामी टेश्वर लाल जैन उपाध्यक्ष कुमारी रचना गोटा एवं अन्य छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन विकासखंड दुर्गुकोंडल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top