छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के तत्वाधान में महाबंद चक्काजाम


25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन

धमतरी। चैन सिंह गहने। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने 25 अक्टूबर 2025 से राज्य के प्रमुख मार्गों पर अनिश्चितकालीन महाबंद चक्काजाम शुरू करने की घोषणा की है। प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष धमतरी अनुप मानिकपुरी ने कहा कि यह आंदोलन ड्राइवरों के अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार के बाद आंदोलन की शुरुआत होगी और इसका उद्देश्य समुदाय की समस्याओं का स्थायी समाधान करना है।

संगठन ने स्पष्ट किया कि “संगठन में ही शक्ति है” और राज्य के ड्राइवरों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण को लेकर किसी भी समझौते के बिना आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलन की प्रमुख मांगें

1. संपूर्ण शराब बंदी: छत्तीसगढ़ राज्य में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।

2. ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड: राज्य में ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।

3. ड्राइवर आयोग: ड्राइवरों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन।

4. मृत्यु का मुआवजा: दुर्घटना में ड्राइवर की मृत्यु होने पर परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा।

5. विकलांगता का मुआवजा: दुर्घटना में ड्राइवर के विकलांग होने पर परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा।

6. ड्राइवर दिवस: हर साल 1 सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए।

7. शिक्षा में आरक्षण: राज्य के ड्राइवरों के बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा का आरक्षण मिले।

8. हेल्थ कार्ड: ड्राइवर परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधा हेतु हेल्थ कार्ड जारी किया जाए।

9. पेंशन: 55 वर्ष की उम्र के बाद ड्राइवरों को राज्य सरकार की ओर से पेंशन राशि प्रदान की जाए।

10. काला कानून हटाया जाए: BNS की धारा 105 (10 साल की सजा और 8 हजार रुपये जुर्माना) को हटाया जाए।

Back To Top