छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती अपडेट: सरगुजा रेंज में आरक्षक ट्रेड टेस्ट 17 नवंबर से शुरू

सरगुजा। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के तहत सरगुजा रेंज में रिक्त आरक्षक (ट्रेड) पदों के लिए ट्रेड टेस्ट की तारीखें जारी कर दी गई हैं। यह टेस्ट 17 नवंबर 2025 से 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सिलफिली (जिला सूरजपुर) में आयोजित होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं चयन समिति अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरगुजा रेंज के सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और पीटीएस मैनपाट के लिए आवेदित अभ्यर्थियों को टेस्ट में शामिल किया जाएगा।

केवल वही अभ्यर्थी पात्र हैं, जिन्होंने व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। लिखित परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ट्रेड टेस्ट शेड्यूल

  • 17 नवंबर 2025: आरक्षक ट्रेड चालक के अभ्यर्थी
  • 18 नवंबर 2025: आरक्षक ट्रेड कुक एवं वाटर कैरियर
  • 19 नवंबर 2025: अन्य सभी विज्ञापित ट्रेड

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी सुबह 7 बजे तक भर्ती ग्राउंड में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, देर से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • प्रवेश के लिए व्यापम का लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र आवश्यक है।
  • भर्ती ग्राउंड के अंदर मोबाइल फोन ले जाना या उपयोग करना सख्त मना है।
  • अभ्यर्थी के अतिरिक्त किसी भी रिश्तेदार को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • अभ्यर्थी अपने ट्रेड से संबंधित सामग्री अपने साथ ला सकते हैं।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। किसी भी तरह का प्रलोभन, लेनदेन या धोखाधड़ी का प्रयास पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों से ऐसे तत्वों से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना चयन समिति को देने की अपील की गई है।

Back To Top