रायपुर (News27)23.02.2024 । दिनांक 21फरवरी दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय कम्प्यूटर /डाटा एन्ट्री आपरेटर कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले रायपुर और रायपुर के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों द्वारा संचालक, संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन, इन्द्रावती भवन अटल नगर, नवा रायपुर छ.ग. एवं प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला, रायपुर, द्वारा आयोजित लेखा प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने हेतु ज्ञापन दिया गया।
विदित हो कि शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, रायपुर में पिछले चार सत्रों से डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के आवेदनों को स्वीकार किये जा रहे हैं। किन्तु बिना किसी कारणवश आवेदनों को निरस्त कर डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को लेखा प्रशिक्षण से वंचित किया जा रहा है, जो कि समानता के अधिकार के तहत उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों द्वारा कार्यालयों के विभिन्न प्रभागों/शाखाओं में कार्य कराया जाता है जैसे:- स्थापना/लेखा /रोकड़/बजट/गोपनीय/आय व्यय इत्यादि में ऑनलाईन के साथ-साथ ऑफलाईन भी कार्य लिया जाता है, इस हेतु डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने की अत्यंत आवश्यकता है। लेखा प्रशिक्षण प्राप्त कर डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की कार्यकुशलता /कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके जिससे कार्यालयों में अपना कार्य, कार्यकुशलता के साथ निष्पादित कर सकेंगे।
डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को भी अपने कौशल विकास का अधिकार है। प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है। बिना किसी कारण लेखा प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है, जो कि डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संवर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है। इस संबंध में संघ के सदस्यों द्वारा ज्ञापन देकर यह मांग किया गया है जिस प्रकार पूर्व में शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, रायपुर द्वारा डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को लेखा परीक्षा में सम्मिलित किया जा रहा था। उसी प्रकार वर्तमान सत्र में लेखा प्रशिक्षण शाला, रायपुर में भी डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को लेखा प्रशिक्षण प्रदाय करें, तत्संबंध में संघ के माध्यम से दिये गये आवेदन में गंभीरता से विचार कर शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, रायपुर में डाटा जिससे डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के साथ न्याय हो सकें।
यदि उक्त संबंध में उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तो संघ संपूर्ण छतीसगढ़ के डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के न्याय हेतु माननीय न्यायालय की शरण में जाने हेतु बाध्य होगा। ज्ञापन सौपने के दौरान श्री प्रवीण कुमार सिंह (अध्यक्ष) रायपुर जिला, डाॅ. ऋचा बैनजी (सचिव) रायपुर जिला, मो. तैयुब अंसारी, ओम प्रकाश वर्मा, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती अनिता मैथिल, भवगवान सिंह पैकरा, बद्रीका प्रसाद पटेल, श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, खोमन निर्मलकर, निलकमल, अतुल दुबे अन्य डाटा एन्ट्री आॅपरेटर उपस्थित थे। यह जानकारी जिला शाखा रायपुर के जिला प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह द्वारा प्रदाय की गई।
---------------------------------