वीरेन्द्र साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतिहास में पहली बार 30 वर्ष बाद प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर डॉ. नरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष पद पर सत्यप्रकाश साहू एवं श्रीमती साधना साहू, संगठन सचिव डॉ. सुनील साहू, संयुक्त सचिव प्रदीप साहू व श्रीमती चंद्रवती साहू सहित पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
नवनिर्वाचित टीम के प्रथम सिमगा आगमन पर समाजजनों ने जोरदार स्वागत किया। बेमेतरा बाईपास से सैकड़ों मोटरसाइकिलों की रैली, डीजे, फूल-मालाओं व आतिशबाजी के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया।
विश्रामगृह में आयोजित सभा में अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र साहू ने कहा—
“समाज को बरगलाने वालों का कोई स्थान नहीं है। हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। पूरे वर्ष की कार्ययोजना तैयार है, पदाधिकारी वही बने जो समाज को समय दे सके।”
प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू ने कहा—
“जनता ने जिस विश्वास और आशा के साथ हमें निर्विरोध निर्वाचित किया है, हम सबको साथ लेकर नया आयाम स्थापित करेंगे।”
कार्यक्रम में तहसील स्तर के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इनमें तहसील अध्यक्ष रामनाथ साहू, जीतराम साहू, रामविलास साहू, बाबूलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) हेमन्त साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष हेमलाल साहू सहित राहुल, हितेश, रोशन, हीरालाल, दीपक, मंधाता, राजू, ओमकार, नरेश, शंकर, शेषनाग व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

