रायपुर (News27) 28.01.2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्लान है कि अगले 730 दिन में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाए। हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में नक्सली उन्मूलन के लिए अफसरों के बैठक में इस बात पर मंथन किया। सूत्रों के अनुसार शाह के प्लान पर सुरक्षा बलों ने काम शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में ऑपरेशन हंटर के तहत सीआरपीएफ (CRPF) की करीब 40 बटालियन को तैनात किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में आपरेशन हंटर के तहत सीआरपीएफ की लगभग 40 कंपनियां पहुंच रही हैं।
इस बड़े ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले हर इलाके तक सुरक्षा बलों की पहुंच होगी। इसी साल नक्सल प्रभावित इलाकों में करीब 44 नए सिक्योरिटी कैंप स्थापित होंगे। सुकमा के नक्सल इलाकों पर सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने कैंप स्थापित कर लिया गया है। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने नया कैंप सुकमा बीजापुर जिले की सीमा पर दुलेड़ व मेटागुड़ा के बीच में स्थापित किया गया है।
—————————————

