छत्तीसगढ़ में 50 हैण्डपंप तकनीशियन की भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा हैण्डपंप तकनीशियन के 50 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी ही इन पदों के लिए पात्र होंगे।

पद विवरण

पदनाम : हैण्डपंप तकनीशियन

कुल पद : 50

वेतनमान : लेवल-5 (₹22,400–₹71,200)

शैक्षणिक योग्यता :12वीं उत्तीर्ण

आईटीआई से 2 वर्षीय प्रमाणपत्र (फिटर/मैकेनिकल/मोटर मैकेनिक/ट्रैक्टर मैकेनिक/ऑटोमोबाइल मेकेनिक/मशीनिष्ट ट्रेड)

फिटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन की तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 18 सितंबर 2025

अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

त्रुटि सुधार : 11 से 13 अक्टूबर 2025

परीक्षा तिथि : 23 नवंबर 2025 (सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक)

प्रवेश पत्र उपलब्ध : 17 नवंबर 2025

परीक्षा केंद्र : रायपुर एवं बिलासपुर

महत्वपूर्ण निर्देश

आवेदन व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ही किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा।

परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद “SUBMIT” बटन दबाना अनिवार्य है।

परीक्षा शुल्क छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के बाद शासन नियम अनुसार वापस कर दिया जाएगा।

आवेदन के साथ फोटो व हस्ताक्षर jpg/jpeg फॉर्मेट में (50-100 KB) अपलोड करना अनिवार्य है।

Back To Top