छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अधीक्षक पदों के लिए निकाली भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग ने विज्ञापन क्रमांक 04/2025/परीक्षा, दिनांक 07 अक्टूबर 2025 के तहत योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 18 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इनमें से 12 पद केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 2 पद निःशक्तजनों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। पदों की अंतिम संख्या में परिवर्तन विभागीय संशोधन के अनुसार संभव है। यह भर्ती प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के SLP (C) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन रहेगी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होकर 08 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। किसी भी प्रकार के ऑफलाइन या डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु आयोग ने दो चरण निर्धारित किए हैं। नि:शुल्क त्रुटि सुधार 09 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक किया जा सकेगा। इसके बाद सशुल्क त्रुटि सुधार का अवसर 12 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक मिलेगा, जिसके लिए ₹500 का शुल्क निर्धारित है। सशुल्क सुधार केवल लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, मूल निवासी, निःशक्तजन एवं भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रविष्टियों तक सीमित रहेगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। किसी भी बैंक ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से भुगतान मान्य नहीं होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों का प्रवेश पूर्णतः अस्थायी (provisional) रहेगा तथा पात्रता की जांच परीक्षा या साक्षात्कार के बाद की जाएगी।

भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

Back To Top