
रायपुर (News27) 19.09.2024 । छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग ने कहा कि रीजनल पार्टी को वन नेशन वन इलेक्शन बिल का समर्थन नहीं करना चाहिए। संजय नाग ने कहा कि यह बिल रीजनल पार्टियों के लिए घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि दरअसल यह बिल रीजनल पार्टियों को खत्म करने की साजिश है। वन नेशन वन इलेक्शन बिल से केन्द्रीय सत्ता पर राष्ट्रीय पार्टियों वर्चस्व बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि संभावना है कि लोकसभा और राज्यों का एक साथ चुनाव होने से केन्द्रीय सत्ता में आने वाला दल पांच साल के लिए बेलगाम हो जाएगा, क्योंकि इस बीच जरूरत पड़ने की स्थिति में मध्यावधि चुनाव की संभावना निर्मूल हो जाएगी। श्री नाग ने कहा कि वर्तमान स्थिति में
हर साल किसी न किसी राज्यों में चुनाव होने से राजनीतिक दलों पर आम जनता का दबाव बना रहता है, तथा बेलगाम होने की स्थिति निर्मित नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि रीजनल पार्टियों के लिए इस गंभीर मुद्दों पर कठोर स्टैंड लेने की जरूरत है जो अभी तक किसी भी क्षेत्रीय दलों में नहीं दिख रही, ऐसे में रीजनल पार्टियों को एकजुट होकर इस पर चिंतन करने एवं उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।
……………………………………….

