छप्पर तोड़कर 01 नग मोबाइल एवं नगदी 10 हजार रुपए की चोरी ,,आरोपी गिरफ्तार

जशपुरनगर। रात्री में दुकान का छप्पर तोड़कर 01 नग मोबाइल एवं नगदी 10 हजार रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी रिवाज सिदार को गिरफ्तार किया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आंनद राउत ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 28. के रात्रि 08 बजे अपने किराना दुकान को बंद कर सो गया था, उसी रात लगभग 11 बजे इसके दुकान में किसी व्यक्ति के मौजूद होने की जानकारी होने पर दुकान में जाकर देखा तो कोई व्यक्ति छप्पर से कूद कर भाग गया, प्रार्थी ने दुकान में जाकर देखा तो वहां रखा रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमत 7500 एवं नगदी 10 हजार रुपए वहां पर नहीं था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पतासाजी कर प्रकरण के संदेही रिवाज सिदार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल को जप्त किया गया, रकम को खर्च करना बताया।
आरोपी रिवाज सिदार उम्र 21 साल निवासी सुरंगपानी चौकी कोतबा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top