-सुभाष श्रीवास्तव
भिलाई/रायपुर (News27)23.02.2024 । फिल्मी दुनिया जितना ऊपर से रूपहला है उतना ही अंदर से रंगीन तबियत का भी माना जाता है। यहां संबंध ही काम आते हैं, चाहे संबंध जैसे भी हो । फिल्मी दुनिया के रूल एंड रेग्युलेशन में यदि सबसे संबंध अच्छेहैं तो काम मिलने का सिलसिला जारी रहता है, यह बात अलग है कि कुछ संबंध पहले के होते हैं, कुछ संबंध बाद में बनते हैं। संबंध का अर्थ आपसी सौहार्द्रपूर्ण भाईचारा से है, परन्तु संबंधों की गहराई में कुछ संबंध अतरंग बन जाते हैं, ऐसे संबंधों में बदनामी का डर लगा रहता है। छत्तीसगढ़ के जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं एक्टर मनोज राजपूत की हालिया रीलिज फिल्म गावं के जीरो-शहर में हीरो ने प्रदेश में तहलका मचा दिया है। बिल्डर्स के रूप में नाम कमा चुके इस फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता रहे मनोज राजपूत ने अपने जीवन की रियल कहानी को ही रील में उतारा है। यह फिल्म खर्च व इसके प्रमोशन को लेकर काफी चर्चा में बना रहा है।
फिल्म ने सफलताओं की ऊंचाईयों को छुआ है, परन्तु इन सब के बीच छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता और निर्माता-निर्देशक पर रेप और अप्राकृतिक अनाचार का आरोप लगना छॉलीवुड के लिए शॉक्ड कर देने वाली खबर है। 29 साल की जिस पीड़िता ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है, वह कितना सच या झूठ है यह अभी जांच का विषय है। यह आरोप गंभीर है और छॉलीवुड के सम्मान का भी है। महिला ने आरोप लगाया है कि कथित रूप से आरोपी उससे शादी का वादा कर वो पिछले कई सालों से उससे रेप और अप्राकृतिक अनाचार कर रहा है। मामला जीआरपी भिलाई-3 थाने का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही भी शुरू कर दी है। मामला जो भी हो सच और झूठ के बीच का पर्दा उठना जरूरी है, क्योंकि माना जाये कि छॉलीवुड, अब यदि बॉलीवुड के रौ में बह रही है, ऐसे में फिल्म के मूर्धन्य बुद्धिजीवियों फिल्मकारों, कलाकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि छालीवुड की पारम्परिकता और संस्कार को संजोए रखने की मुहिम चलाए, ताकि पारदर्शिकता के साथ अपना छॉलीवुड, पूरे अपनेपन के साथ छॉलीवुड बना रहे।
————————————–

