रायपुर (News27)21.02.2024 । दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी क्षेत्र पीडिया हितवार के घने जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खबर है। अपुष्ट जानकारी अनुसार मुठभेंड़ के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री की जब्ती के साथ नक्सलियों के कैम्प धवस्त किए गए है, जिससे नक्सलियों के घायल हाेने की जानकारी है। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के फोर्स की संयुक्त यह कार्रवाई है।
————————–

