•एस पी ने कहा कानून सबके लिए बराबर हैं
•पीड़ित परिवार ने की आरक्षक पर एफआईआर दर्ज
जशपुर नगर।जिले में बढ़ते अपराधों और पुलिस की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह लगातार एक्शन मोड में हैं। उनका स्पष्ट कहना है “कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह कोई भी हो।” वही जशपुर पुलिस की तैयारी नव वर्ष से पूर्व दर्ज मामलों का जल्द सुलझाना चाहती हैं। इसके मद्देनजर जशपुर पुलिस आरोपियों का धर पकड़ कर रही हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी निलंबित
कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले में प्रार्थियों द्वारा समय पर सूचना देने के बावजूद एफआईआर दर्ज करने में देरी को एसपी ने गंभीर लापरवाही माना।
इसी आधार पर सिटी कोतवाली जशपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ उन्होंने बता दिया की गंभीर लापरवाही नही बरती जायेगी। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में शामिल अन्य पुलिस कर्मचारियों पर भी जल्द कार्रवाई की संभावना है।
दुर्घटना के मामले में त्वरित कार्रवाई

15.नवम्बर को शाम लगभग 6:30 बजे हिलारियस एक्का लोरो बाजार से स्कूटी पर लौट रहे थे। इसी दौरान नशे में पैट्रोलिंग वाहन चालक आरक्षक विकास टोप्पो लोरो घाट, जशपुर के पास हाइवे एक स्कूटी चालक को पैट्रोलिंग वाहन से टक़्कर मार दी। इस घटना में हिलारियस एक्का निवासी खूंटी टोली (थाना दुलदुला), का एक पैर कट कर अलग हो गया । गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़े थे घायल को तत्काल जशपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।मामले में आरोपी आरक्षक के खिलाफ थाना दुलदुला में BNS की धारा 281, 128(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। इस हादसे की रिपोर्ट कल्याण केरकेट्टा, निवासी खूंटी टोली (थाना दुलदुला), ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वही एस पी सिंह ने आरक्षक विकास टोप्पो को निलंबित कर दिया हैं।

