जशपुर के शांत वातावरण में आनंद ने एक कंकड फेंका है जिससे कला और संस्कृति के क्षेत्र में हलचल पैदा होगी : एस पी शशि मोहन

भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित नाटक गबरघिचोर का हुआ सफल मंचन

डॉ.आनंद ने एसपी शशि मोहन सिंह को गुलदस्ता प्रदान कर किया स्वागत

जशपुर नगर.छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोसीओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्‍य कार्यशाला का आयोजन बरटोली स्थित सदभावना मंडल अटल अवास भवन में किया गया था। कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ तैयार किए गए नाटक का मंचन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि एसपी शशि मोहन सिंह रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित के साथ हुई । डॉ. आनंद कुमार पांडेय, शंभू नाथ पांडे ने पुष्प से अतिथि का स्वागत किया। भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित नाटक गबरघिचोर का सफल मंचन हुआ। मंचन पश्चात मुख्य अतिथि शशि मोहन सिंह के द्वारा अभिनेताओं और दर्शकों से मुखातिब होते हुए कहा कि जशपुर के शांत वातावरण में आनंद ने एक कंकड फेंका है जिससे कला और संस्कृति के क्षेत्र में हलचल पैदा होगी और इसका असर आगे जाकर देखने को मिलेगा। नाटक में रूपावति बाई, नेहा बाई, निर्मला, नीलू, साक्षी, ललिता, नैन्सी, अंचल, हिमांशु और अविनाश ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय ने किया, हिन्दी में अनुवाद डॉ. मुन्ना कुमार पाण्डेय ने किया है। 30 दिवसीय कार्यशाला में सभी को अभिनय, ध्वनि एवं संभाषण, रंगमंचीय खेल, श्वास, भाव, योग आदि का प्रशिक्षण देकर नाटक तैयार किया गया था ।

जल्द नाट्‍य महोत्सव का होगा आयोजन

नाटक का आने वाले समय में और मंचन होगा, साथ ही संस्था के द्वारा कुछ महीनों के बाद नाट्‍य महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के समूह को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला और नाट्‍य प्रस्तुति में जिला प्रशासन, एस. पी. , नगर पालिका, विद्युत विभाग और दर्शकों का सहयोग रहा, संस्था की ओर से डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय ने सभी का धन्‍यवाद प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top