•राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाताओं ने मतदान करने की ली शपथ
जशपुरनगर ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को शासकीय रामभजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाताओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं, बूथ लेवल अधिकारियों एवं प्रोफेसर नोडल ऑफिसर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जनार्दन खरे ने मतदान करने की शपथ दिलाई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 6.84 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिनमें 18 से 19 वर्ष के 12 हज़ार 353 मतदाता ऐसे है जो इस बार मतदान में भाग लेंगे। इन नवीन मतदाताओं में 5146 जशपुर विधानसभा, 3534 कुनकुरी विधानसभा, 3673 पत्थलगांव विधानसभा में आते हैं।
नए मतदाताओं, बी.एल.ओ., स्वीप नोडल अधिकारी हुए सम्मानित
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन खरे, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, वनमण्डलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. आर. बैरागी, वन विभाग के एसडीओ करण सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं, सहित निर्वाचन के कार्य में शामिल कर्मचारी मौजूद रहे।

