मानव तस्करी पर शाॅर्ट फिल्म कजरी की शूटिंग

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी रिलीज

लीड रोल में नजर आयेगें एस पी शशि मोहन सिंह

जशपुर नगर। जिले में कजरी“ द बैटल फाॅर फ्रीडम शार्ट मूवी की शूटिंग हुई। यह मानव तस्करी के विरूद्ध शाॅर्ट फिल्म है। जिसका रिलीज आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा। मूवी में जशपुरनगर के दृश्यों की शूटिंग की गई है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में मानव तस्करी से पीड़ित बालिका पर आधारित ”कजरी“ द बैटल फाॅर फ्रीडम की शार्ट मूवी की पत्रकारवार्ता का मुख्य शाॅट कैमरा में शूट किया गया।
इसमें एसएसपी शशि मोहन सिंह की एक पुलिस टीम है, जो सायबर सेल के सहयोग से दिल्ली जाकर मानव तस्करी गैंग का भांडाफोड़ करता है, पीड़िता को बरामद कर उसके पिता को सौंपा जाता है, इस कार्यवाही का विस्तृत वर्णन पत्रकारों के समक्ष किया जाता है। मानव तस्करी का दंष झेल कर वापस आई बालिका अपने साथ हुये भयावह घटना को पत्रकारों के समक्ष बताती है एवं संदेश देती है कि मानव तस्करी के चंगुल से बचे।

मानव तस्करी पर केंद्रित फिल्म

एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मूवी में बताया गया है कि जशपुर के आस-पास किस तरह मानव तस्कर प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर बच्चियों का दुरूपयोग करते हैं, उनको प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते हैं। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा छालीवुड और स्थानीय कलाकारों के सहयोग शाॅर्ट फिल्म कजरी का निर्देशन किया जा रहा है, जशपुर की समस्या मानव तस्करी इस फिल्म की केन्द्रीय विषयवस्तु है।

जशपुर के नामी कलाकार शामिल

मूवी को एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा लिखित, अभिनित एवं निर्देशित किया गया है, इनके सहयोगी निर्देशक के तौर पर आनंद पाण्डेय, दीपशिखा गुप्ता हैं। मूवी डीवीडी प्रोडक्षन द्वारा निर्मित किया जा रहा। मूवी में छालीवुड कलाकार सुश्री आरवी सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव कैमरामैन राज ठाुकर, मेकअप आर्टिस्ट सुश्री वर्षा सोनी एवं जशपुर की मशहुर आर्टिस्ट सुश्री आकांक्षा टोप्पो, कैशर हुसैन इत्यादि सम्मिलित हैं। मूवी की लीड रोल में एसएसपी शशि मोहन सिंह, छालीवुड कलाकार सुश्री आरवी सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव एवं जशपुर की मशहुर आर्टिस्ट आकांक्षा टोप्पो, कैसर हुसैन इत्यादि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top