ट्रक ड्राइवर के साथ 13 लाख की लूट

पुलिस को बयान में कई विरोधाभास मिले 

 जशपुर । आज सुबह जशपुर के बालाछापर हाइवे पर ट्रक क्रमांक CG14-MT-6190 के चालक ने 13 लाख रुपये की लूट की शिकायत की है। ट्रक रांची से माल खाली कर आलू लोड कर जशपुर की ओर आ रहा था। ड्राइवर का दावा है कि रकम भी उसी माल से संबंधित थी।

ड्राइवर का आरोप

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सुबह 6:00 बजे, वह लघुशंका के लिए ट्रक रोककर नीचे उतरा। तभी एक चारपहिया वाहन से चार अज्ञात व्यक्ति उतरे और:

  • हाथ–पैर बांधकर गिरा दिया
  • डंडे व पत्थर से मारपीट की
  • गाड़ी में रखे 13 लाख रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए

ड्राइवर का मोबाइल बाद में डोडकचौरा ढाबा के पास मिला।

पुलिस को कई बिंदुओं पर संदेह

पुलिस जांच में ड्राइवर के बयान में कई विरोधाभास मिले हैं—

  • हाथ बांधने के कोई निशान नहीं पाए गए
  • मेडिकल में डंडे/पत्थर से चोट का कोई निशान नहीं
  • ड्राइवर ने कहा कि उसे गिराया गया, लेकिन कपड़े न तो गीले थे, न घास-फूस चिपका था, जबकि उस समय ओस होती है
  • कभी कहता है हाथ सामने बांधे गए थे, कभी पीछे

सभी तथ्यों को देखते हुए पुलिस लूट की घटना के सभी एंगल पर जांच कर रही है। 

पुलिस की कार्रवाई

  • ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है
  • सायबर टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
  • कुछ टीमें झारखंड सीमा की ओर रवाना
  • ड्राइवर के विरोधाभासी बयान भी जांच का हिस्सा

एसएसपी शशि मोहन सिंह का बयान

“प्रार्थी के बताए अनुसार पुलिस लूट की सभी संभावित एंगल पर प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है। यदि घटना वास्तविक है, तो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

Back To Top