जिले से बाहर के खिलाड़ियों नही मिलेगा मौका
जशपुर। जिला बैडमिंटन संघ जशपुर की ओर से इस वर्ष जिला स्तरीय बैडमिंटन ओपन नॉकआउट प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 23 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता मिनी इंडोर स्टेडियम, सलियाटोली कुनकुरी में होगी। खिलाड़ियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिता के विजेता को 11 हजार रुपये नगद, ट्रॉफी और राज्य स्तरीय सीनियर ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेन ड्रॉ में सीधे प्रवेश का अवसर मिलेगा। उपविजेता को 5100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता में अंडर-19 जूनियर ओपन, सीनियर ओपन और वेटरन 45+ सहित कुल तीन श्रेणियों में मुकाबले होंगे। खिलाड़ियों के लिए सिंगल और डबल दोनों इवेंट रखे गए हैं। सभी मैच YONEX 350 शटल से खेले जाएंगे।
16 से कम पंजीयन होने पर इवेंट निरस्त
जिला बैडमिंटन संघ ने स्पष्ट किया है कि यह टूर्नामेंट केवल जशपुर जिले के खिलाड़ियों के लिए है और जिले से बाहर के खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। किसी भी इवेंट में 16 से कम पंजीयन होने की स्थिति में वह इवेंट निरस्त कर दिया जाएगा।
पंजीयन के समय खिलाड़ियों को आधार कार्ड की प्रति जमा करनी होगी। मैच दिवस पर खिलाड़ियों को निर्धारित समय से कम से कम 15 मिनट पहले उपस्थित होकर सूचना देनी अनिवार्य होगी। समय पर मौजूद नहीं होने पर वॉकओवर दिया जाएगा। यूनिफॉर्म और नॉन मार्किंग शूज पहनना अनिवार्य रखा गया है।
खेल स्थल पर चाय, नाश्ता और भोजन की रियायती व्यवस्था की गई है। वहीं क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने वाले खिलाड़ियों के लिए दूसरे दिन निःशुल्क आवास सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पंजीयन शुल्क का भुगतान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जशपुर शाखा में जिला बैडमिंटन संघ के खाते में ऑनलाइन किया जा सकता है। पंजीयन के लिए संपर्क नंबर: 6267644242, 9329441714, 7804866592।


