अवैध शराब पंजाब से बिहार जा रहा था

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 7 अक्टूबर को नेशनल हाइवे-43 पर ग्राम आगडीह के पास तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को पकड़कर उसमें भरी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 में कुल 426 कार्टून में 6300 बोतल (3825 लीटर) अंग्रेजी शराब भरी थी, जिसकी बाजार कीमत 22 लाख रुपये से अधिक है। ट्रक को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी शराब को पंजाब से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों — रणवीर सिंह (42 वर्ष) निवासी ग्राम कांग, गोविंदलाल साहिब, तरनताल (पंजाब) और जगदीप सिंह (30 वर्ष) निवासी मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनताल (पंजाब) — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे शराब के कार्टून छिपे मिले
मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदेही ट्रक में भारी मात्रा में शराब लोड है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल नाका बंदी की गई। जांच के दौरान ट्रक को रोका गया और जब तलाशी ली गई, तो ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे शराब के कार्टून छिपे मिले।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रक को रोहतक (हरियाणा) से रांची (झारखंड) तक ले जा रहे थे। एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें यह ट्रक चलाने के लिए ₹50,000 का भुगतान किया था। पुलिस को संदेह है कि यह बड़ा अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट है, जो अत्यंत शातिर तरीके से काम कर रहा है।
अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब पकड़ा
इससे पहले भी जशपुर पुलिस ने इसी पैटर्न पर तीन ट्रकों से अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा किया था। सभी चारों मामलों को मिलाकर पुलिस अब तक 24,440 लीटर अंग्रेजी शराब (2734 कार्टून) जब्त कर चुकी है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “जशपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस गिरोह से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जा रही है।”

