जशपुर – हाई स्कूल की आधा दर्जन छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत का मामला

जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही

जशपुर/रायपुर (News27)02.02.2024 । जशपुर हाईस्कूल के एक व्याख्याता राजीव कुमार अम्बष्ठ के द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर डॉ. मित्तल ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर कुनकुरी बीईओ एस.आर. साव, प्राचार्य बी.आर. खलखो कुनकुरी थाने पंहुचे जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। 

जानकारी अनुसार घटना 15 जनवरी की बताई गई है, एक स्कूल छात्रा को व्याख्याता शिक्षक राजीव कुमार अम्बस्थ के द्वारा क्लास के रुम में पकड़कर जबरदस्ती छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करते हुए पाया गया। छात्रा द्वारा इसका विरोध करते हुए वहां से भाग कर घटना की जानकारी विद्यालय के महिला शिक्षिकाओं की दी। संस्था के प्राचार्य ने इसकी जानकारी तत्काल पत्र लिखकर जिला शिक्षा अ िधकारी को दी।डीईओ ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करते हुए तत्काल मामले की रिपोर्ट तलब की। 18 जनवरी को जांच टीम में शामिल सहायक संचालक, बीईओ फरसाबहार व महिला प्राचार्य ने हाईस्कूल में जाकर छात्राओं व स्कूल स्टाफ का बयान लिया जिसमें लगभग 6-7 छात्राओं ने खुलकर उन्हें सारी बात बताई। पश्चात आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मामाला पंजीबद्ध कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

______________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top