• स्व. जगदेव राम उरांव वनवासी कल्याण आश्रम अस्पताल कों एनटीपीसी लारा ने दिया 35 करोड़ 53 लाख का अनुदान
- सौ बिस्तर का बनेगा अति आधुनिक अस्पताल
जशपुर नगर. जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत कि पहल व मुख्यमंत्री साय का प्रयास रंग लाया. उनके प्रयासों से जगदेव राम उरांव वनवासी कल्याण आश्रम चिकित्सालय ( कलेक्ट्रेट परिसर के नजदीक ) कों एनटीपीसी लारा के द्वारा 35 करोड़ 53 लाख का अनुदान
स्वीकृत हुआ हैं. उनके आर्थिक सहयोग से सौ बिस्तर का अतिआधुनिक चिकित्सालय जिला मुख्यालय में बनेगा. उनके इस सहयोग के लिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम और जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने आभार व्यक्त किया हैं. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर में बसा हैं जहां लोगों कों बड़े ईलाज ऑपरेशन के लिए नजदीक अंबिकापुर या रांची के लिए गमन करना पड़ता था . इस कारण मरीजों के स्वास्थ्य समस्या कों देखते हुए कल्याण आश्रम अस्पताल के द्वारा लगभग हर महीने विशेष आरोग्य शिविर शुरू किया गया . जहाँ आखें, स्त्री रोग, हॉर्निया, एवं प्लास्टिक सर्जरी जैसे बीमारियों का सफल आपरेशन किया जा रहा हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कों लिखा पत्र
जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कों पत्र प्रेषित कर ध्यान आकृष्ट कराया कि जशपुर
जिला एक आदिवासी बाहुल्य सुदूर वनांचल क्षेत्र है यहां स्वास्थ्य सुविधा कि नितांत आवश्यकता है। क्षेत्र में शासकीय अस्पताल के साथ वनवासी कल्याण आश्रम का अस्पताल भी आरोग्य सेवा प्रदान करता है, उच्च कोटी की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से क्षेत्र की जनता को कल्याण आश्रम अस्पताल का उचित लाभ मिल सकता है। एवं उक्त संस्था पर लोगो का काफी विश्वास है, यहां बेहतर ईलाज किया जाता हैं.मेरे द्वारा भी कई मरीजों को इलाज हेतु संबंधित चिकित्सालय में भेजा गया है,
जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा हैं।
व्यापक जनहीत को देखते हुए एवं ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने हेतु कल्याण आश्रम अस्पताल का विस्तारीकरण अत्यंत आवश्यक है।आग्रह है कि कल्याण आश्रम अस्पताल का यथाशीघ्र विस्तारीकरण करने का कष्ट करेंगे जिससे क्षेत्र आपका सदैव आभारी रहेगा। पत्र पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री साय ने गंभीरता दिखाते हुए बुद्धिमता से लगातार प्रयासरत रहें .उन्होंने रायगढ़ के एनटीपीसी लारा से स्वर्गीय जगदेव राम स्मृति वनवासी कल्याण आश्रम चिकित्सालय के सहयोग पर चर्चा किया जिस पर सहमति जताते हुए रायगढ़ के एनटीपीसी लारा द्वारा स्वर्गीय जगदेव राम स्मृति वनवासी कल्याण आश्रम चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ 53 लाख का अनुदान स्वीकृत किया गया .

