जिला स्तरीय नॉकआउट फ्लड नाईट क्रिकेट प्रतियोगता में खिलाड़ियों दिखा रहें जौहर ….

ढोलू ने हैट्रिक तीन छक्कों के साथ अर्द्धशतकीय पारी खेली

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने किया

जशपुर नगर। प्रकृति के खूबसूरत वादियों के बीच फ्रेंड्स क्लब जशपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय रात्रिकालीन नॉकआउट फ्लड नाईट क्रिकेट प्रतियोगता का आगाज सोमवार की रात्रि से किया गया है। जिसमें खिलाड़ियों अपना जौहर दिखा रहें। यह प्रतियोगिता नगर से नजदीक सारूडीह पंचायत के जामडांड खेल मैदान में चल रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच मनेश्वर कश्छप थे । प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने किया। फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष संदीप सिन्हा ने बताया फ्रेंड्स क्लब जशपुर नगर के द्वारा पहली बार सारूडीह पंचायत के जामडांड खेल मैदान में फ्लड नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुवात किया गया है।

प्रतियोगिता में 32 टीमों ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया है जिसमें ग्रामीण के 16 व नगर के 16 टीमों को मौका दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगता में खिलाड़ियों ने जौहर दिखा रहें।पहला मैच मार्को 11 बनाम टी .टी क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर टी .टी क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्को 11 ने दस ओवर में तीन विकेट खोकर 126 रन बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टी टी क्लब ने अंतिम दसवें ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिए।

हैट्रिक छक्कों ने जीता दिल

इस पारी में ढोलू ने लगातार हैट्रिक तीन छक्कों के साथ 15 गेंदों में 56 रानों की अर्द्ध शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई । उनको नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने नगद पंद्रह सौ की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। दूसरा मैच सन्ना और शक्ति 11 के बीच हुआ जिसमें शक्ति 11 ने मैच जीता। तीसरा मैच टी टी 11 बनाम शक्ति 11 के बीच खेला गया जिसमें शक्ति 11 ने मैच जीतकर अगले मैच के लिए जगह बना लिया। इस प्रतियोगिता में फ्रेंड्स क्लब के संयोजक आदित्य टोप्पो,विकास शर्मा, रुपेश नायक, विशाल शर्मा, पप्पू शर्मा,तूफान सिंह ,गौरव यादव, प्रतीक तिग्गा,अभिमन्यु पांडे,संजय खूंटे,विजय पैंकरा ( मोनु ) समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top