तेंदुआ पार ठेठवार यादव समाज के डॉ. इतवारी राम बने अध्यक्ष , परमेश्वर यदु कोषाध्यक्ष, ईश्वर यदु सचिव नियुक्त

ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन संपन्न हुआ

रायपुर । छत्तीसगढ़ तेंदुआ पार ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम रविवार को सामाजिक मुख्यालय हीरापुर स्थित ठेठवार समाज भवन मे संपन्न हुआ। जिसमे तेंदुआ पार के अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर, तेंदुआ, गुमा, बाना, गोमची, टाटीबन्ध, बिरगांव, उरला, अछोली, सरोना, रायपुरा के समाज प्रमुख बंधुगण उपस्थित हुए। वार्षिक अधिवेशन का प्रारम्भ कृष्ण जी की पूजा अर्चना से की गयी तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत, सम्मान व उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे यादव ठेठवार रायपुर राज के पदाधिकारिगण उपस्थित हुए। उसके पश्चात पार पदाधिकारी का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण निर्वाचन मनोनयन पद्धति से सम्पन्न किया गया। सर्व सहमति से तेंदुआ पार के मुख्य पदाधिकारी का चयन करते हुए डॉ इतवारी राम यदु ग्राम – बना को अध्यक्ष, श्री ईश्वर यदु ग्राम- गोमची को सचिव, श्री परमेश्वर यदु ग्राम हीरापुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही युवा प्रकोष्ठ के निर्वाचन भी मनोनयन पद्धति से करते हुए श्री अजय यदु को युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्री दिलीप यदु को सचिव, श्री लुकेश यदु को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रायपुर राज के अध्यक्ष संतोष यदु, महसचिव मनीराम यदु, सलाहकार नरेश यादव, कार्यालय सचिव करण यदु, उपकोषाध्यक्ष लव यदु, हीराराम यादव, हरिराम यदु, महिला प्रकोष्ठ प्रान्तध्यक्ष ललिता यदु, रायपुर राज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गंगोत्री यदु, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश यदु, बसंत यदु, तेंदुआ पार पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यदु, पूर्व सचिव शिव यदु, मंतराम यदु, तिजउ यदु, बल्लू यदु, भागीरथी यदु, मोहित यदु, प्यारे यदु, ढलेन्द्र यदु,प्रमोद यदु, सुमित यदु, ओम यदु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top