त्यौहारी सीजन में साफ -सफाई कर घरों से निकल रहा ढेरों कचरा…

साफ -सफाई कों लेकर लोगों की चिंता बढ़ी कैसे होगा शहर स्वच्छ

नगर पालिका वार्डो की साफ -सफाई पर नहीं दे रहा ध्यान 

जशपुर नगर. वार्डो में पालिका साफ सफाई  पर ध्यान नहीं दे रहा हैं जिससे लोगों की चिंता बढ़ गईं हैं.और अभी त्यौहारी सीजन चल रहा हैं.दीपवाली भी नजदीक हैं जिसे देखते हुए घरों की साफ- सफाई का काम तेजी से किया जा रहा हैं. वहीं घरों से  डेली कचरा निकल रहा हैं. जिसे  कहीं भी फेका कर क्षेत्र को गंदा किया जा रहा .रहा हैं. कई जगह सफाई कर्मी   वार्डो तक नहीं पहुंच पा रहें हैं.वार्डो में गंदगी का अम्बार लगा हैं. ऐसे में  नगरवासियों  साफ – सफाई कों लेकर  परेशान हैं.नगर पालिका क्षेत्र में लोगों की आबादी लगभग  बीस हजार के आसपास हैं.एक दिन में नगर से  गाड़िया भर कचरा निकल रहीं हैं. पुरानी टोली के पांडे निवास के सामने  कचरे का ठेर पड़ा हुआ हैं  जिसकी सालों से साफ -सफाई नहीं हुई  हैं. उन्होंने बताया की साफ -सफाई कों लेकर शिकायत की गईं थीं पर अभी सफाई कर्मी सफाई के लिए नहीं पहुंचा हैं.ठीक इसके पड़ोसी मुहल्ले  बिजली टोली बिजली ऑफिस के पीछे की नालियों की साफ -सफाई नहीं हुई हैं.जिससे नालियों का पानी जाम हो गया हैं वहीं नाली प्रवाह नहीं से नलियों की बदबू बढ़ गईं हैं.

टेक्स देने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रहा 

पालिका क्षेत्र में कई ऐसे  मुहल्ले हैं जिनमें साफ सफाई के लिए नहीं पहुंच पा रहें  हैं.पालिका क्षेत्र के लोग नगर पालिका  में विभिन्न टेक्स  देते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें नगर पालिका से बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रहा  है. नगर पालिका की उदासीनता की वजह से वार्डो का बुरा हाल हैं.सफाई कर्मी नहीं आने पर लोग खुद गाड़ी मंगाकर कचड़े दुर लें जाकर फेंक रहें हैं.

गंदगी से बढ़ रहीं हैं बीमारीयां 

वार्डो में बढ़ते गंदगी और बीमारियों से लोग हालाकान हैं गंदगी के कारण मच्चर,मक्खी कई बीमारियां  साथ  लेकर आ रहें हैं. इस मौसम में पेट दर्द  टाइफाईड बुखार समेत अन्य बीमारियों ने लोगों के  स्वास्थ पर कड़ा प्रहार किया हैं. ऐसे में घरों की  साफ -सफाई के आलावा वार्डो की भी साफ सफाई अत्यंत जरूरी हैं. सरकार तमाम सुविधा दे रहीं हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों की सार्वजनिक  समस्याओं का समाधान न होना  प्राशासन पर  बड़ा सवाल खड़ा करता हैं. योगेश्वर उपाध्याय सी एम ओ नगर पालिका जशपुर ने कहा साफ -सफाई सभी जगह कि जा रहीं, सफाई कराई जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top